विस्तार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए छह देशों ने अपनी-अपनी टीमों का एलान कर दिया है। अब तक बस भारत और पाकिस्तान ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। बीसीसीआई 19 जनवरी तक भारतीय टीम का एलान कर सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय माना जा रहा है। उनकी अगुआई में भारतीय टीम एक और आईसीसी खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी। सीमित ओवर के क्रिकेट में रोहित ने अब तक अच्छी कप्तानी की है। उन्होंने इस दौरान खूब रन भी बनाए हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित अगर टूर्नामेंट में 21 छक्के लगाते हैं तो वह पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ देंगे।