{“_id”:”67854c9be3c3a38463089ee0″,”slug”:”us-california-los-angeles-wildfires-santa-ana-winds-palisades-fire-eaton-fire-latest-updates-explained-news-2025-01-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”US Fire: लॉस एंजेलिस में लगी आग बुझ क्यों नहीं रही; इससे कितना क्षेत्र तबाह, कितने मरे और जिम्मेदार कौन? जानें”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}

लॉस एंजेलिस में लगी आग से जुड़े आंकड़े।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में स्थित लॉस एंजेलिस में लगी आग ने जबरदस्त तबाही मचाई है। सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों के फुटेज में दमकलकर्मियों को जान पर खेलकर आग बुझाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। बताया गया है कि अब तक काफी क्षेत्रों में आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, बुधवार तक एक बार फिर तेज हवाएं चलने की आशंका है। ऐसे में माना जा रहा है कि आग के बढ़ने का खतरा बना हुआ है।
जंगलों में लगी इस आग को लॉस एंजेलिस के इतिहास की सबसे ज्यादा तबाही फैलाने वाली आगजनी की घटना कहा जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, हजारों लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाला जा चुका है। हालांकि, तेज हवाओं में आग फैलने के खतरे को दखेत हुए राहत और बचाव कार्य अभी भी आगे बढ़ाए जा रहे हैं। इन घटनाओं में मौतों की संख्या बढ़ने का भी अनुमान है।