पुलिस अधीक्षक जिला विदिशा रोहित काशवानी एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे के निर्देशन में सायबर क्राइम से बचाव एवं सावधानी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंर्तगत SDOP कुरवाई मनीष राज थाना देहात बासौदा हरिकिशन लोहिया एवं शहर बासौदा थाना प्रभारी योगेंद्र परमार द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त मोबाइल दुकान संचालकों एवं मोबाइल रिपेयरिंग करने वाल दुकानदारों की बैठक ली । जिसमें मोबाइल दुकान संचालको को मोबाइल रिपेयरिंग कराने आने वाले व मोबाइल खरीदने बेचने वालें ग्राहकों का रजिस्टर तैयार करने एवं संदिग्ध मोबाइल लेकर लाक खुलवाने दुकान पर आने वाले व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को देने एवं नई सिम जारी करते समय ग्राहक की सम्पूर्ण जानकारी जैसे कि आधार कार्ड की प्रति मोबाइल नंबर प्राप्त कर सुरक्षित रखने की समझाईस व आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
