{“_id”:”67862f2a073c87382f003181″,”slug”:”rupee-vs-dollar-why-is-indian-currency-falling-and-factors-affecting-the-exchange-rates-explained-news-trump-2025-01-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dollar vs Rupee: एक डॉलर की कीमत ₹86 के पार क्यों पहुंची, कब और कैसे बढ़ती-घटती है किसी मुद्रा की कीमत? जानें”,”category”:{“title”:”Business Diary”,”title_hn”:”बिज़नेस डायरी”,”slug”:”business-diary”}}

रुपया बनाम डॉलर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से ही डॉलर लगातार मजबूती के नए आयाम गढ़ रहा है। आलम यह है कि मौजूदा समय में डॉलर इतना ताकतवर हो चुका है कि दुनिया की हर बड़ी मुद्रा के मुकाबले इसका एक्सचेंज रेट यानी इसकी ‘खरीद की दर’ तेजी से बढ़ी है। रुपया भी इससे अछूता नहीं है। इसी सोमवार (13 जनवरी) को 1 डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 86 रुपये तक पहुंच गई।
ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर किसी मुद्रा की कीमत तय कैसे होती है? और बाकी मुद्राओं के मुकाबले उसकी कीमत में उतार-चढ़ाव आता क्यों है? डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 86 का आंकड़ा पार कर गया, इसका मतलब क्या है? आइये जानते हैं…